ताज़ा खबर

india gov

ताज़ा खबर   |   August 23, 2021

बैठक तालिबान पर क्या होगी भारत की रणनीति?

तालिबान पर क्या होगी भारत की रणनीति? मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रमों के बारे में विभिन्न पार्टियों के नेताओं को जानकारी देने का निर्देश दिया है. यह बात सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही. 

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में बिगड़े हालात (फाइल फोटो)नई दिल्ली: 

अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद हालात लगातार खराब हो रहे हैं. भारत समेत विभिन्न देश अपने लोगों को वहां से निकालने के प्रयास कर रहे हैं. इस बीच, सरकार ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा के लिए 26 अगस्त को 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विदेश मंत्रालय को अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रमों (Afghanistan Crisis) के बारे में विभिन्न पार्टियों के नेताओं को जानकारी देने का निर्देश दिया है.

विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, “अफगानिस्तान के घटनाक्रम के मद्देनजर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया है कि विदेश मंत्रालय राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं को अफगानिस्तान घटनाक्रम के बारे में जानकारी दे. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आगे जानकारी देंगे.”

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने में लगा हुआ है. भारतीय दूतावास के कर्मचारियों समेत कई भारतीयों को निकाला जा चुका है. भारत सरकार को काबुल से रोज दो फ्लाइटों के परिचालन की अनुमति मिली है. 

भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से 168 यात्रियों को काबुल से भारत रविवार को लाया गया. इसमें 107 भारतीय भी सवार थे. उनके अलावा, कुछ अफगान सिख और अफगानिस्तान के दो सांसद नरेंद्र सिंह खालसा और अनारकली भी शामिल थीं. इससे पहले, एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा की तीन अलग-अलग उड़ानों से भी लोगों को काबुल से भारत लाया गया.