खेल समाचार

खेल समाचार   |   August 26, 2021

जेम्स एंडरसन ने तोड़ डाले भारतीय खिलाड़ियों के कई रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

cricket

जेम्स एंडरसन ने तोड़े भारतीय खिलाड़ियों के कई रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक और महान उपलब्धि अपने नाम कर ली. एंडरसन के निशाने पर लगातार भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड हैं. 

उन्होंने पहले अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा और अब उनके निशाने पर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की ऐतिहासिक उपलब्धि है.

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बुधवार को भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बराबरी की. एंडरसन सचिन के साथ एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

जेम्स एंडरसन और सचिन ने एक देश में सर्वाधिक 94 टेस्ट मैच खेले हैं. एंडरसन अब इस मामले में सचिन के साथ संयुक्त तौर पर एक नंबर पर हैं.

गौरतलब है कि एंडरसन ने अब तक 165 टेस्ट खेले हैं. सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने के मामले में वो पांचवें नंबर पर हैं. सचिन 200 टेस्ट के साथ इस सूची में टॉप पर हैं.

7वीं बार बनाया विराट कोहली को शिकार

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने  टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार विराट कोहली को आउट किया. 165 टेस्ट में 639 विकेट झटक चुके एंडरसन दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं.

उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन ने टेस्ट क्रिकेट में कोहली को सात बार आउट किया है. कोहली 7 रन पर  एंडरसन का शिकार बने. एंडरसन की गेंद पर बॉल कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर जोस बटलर के पास गई और बटलर ने आसान सा कैच पकड़ लिया। मैच की बात करें तो भारत की पहली पारी 78 रनों पर सिमट गई.

जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे कर दिया. राहुल ने टेस्ट करियर में 164 टेस्ट खेले थे जबकि एंडरसन 165 टेस्ट खेल चुके हैं. 39 वर्षीय एंडरसन इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं.