नवीनतम समाचार

नवीनतम समाचार   |   September 14, 2021

जारी रहेगा संक्रमण के बढ़ने-घटने का क्रम: वैक्सीन से भाग जाएगा कोरोना, ये उम्मीद अब टूट गई है

जारी रहेगा संक्रमण के बढ़ने-घटने का क्रम: वैक्सीन से भाग जाएगा कोरोना

विस्तार


अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी को लेकर चिंताजनक संभावनाएं जताई हैं। इनसे उन लोगों की उम्मीदें टूट सकती हैं, जो अगले छह महीनों में आम जिंदगी शुरू होने की योजना बना रहे हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले छह महीनों तक यही सूरत बनी रहेगी कि स्कूल खुलते-बंद होते रहेंगे, नर्सिंग होम्स में मरीजों का आना जारी रहेगा, और कर्मचारी अपने दफ्तर जाकर काम करने को लेकर भयभीत बने रहेंगे।

विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी तभी खत्म होगी, जब या तो सभी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा या सभी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएंगे। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिनीसोटा में संक्राकम रोग अनुसंधान और नीति विभाग के निदेशक माइकल ओस्टरहोल्म ने ब्लूमबर्ग से कहा- ‘मेरी राय में दुनिया भर में संक्रमण के बढ़ने-घटने का क्रम अभी जारी रहेगा।’

अभी दुनिया में अरबों लोग ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है। निकट भविष्य में सबका टीकाकरण हो जाने की कोई उम्मीद भी नहीं दिखती। ऐसे में क्लासरूम, सार्वजनिक परिवहन और कार्य-स्थलों पर संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक सबका टीकाकरण होने के बाद भी आबादी के कुछ हिस्सों के संक्रमित होने की आशंका बनी रहेगी। उनमें नवजात शिशु, ऐसे लोग जिन्हें किसी दूसरी बीमारी के कारण कोरोना का वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता, और ऐसे लोग जो टीका लगने के बावजूद संक्रमित हो गए हों, संक्रमण फैलने की वजह बने रहेंगे।

अमेरिका में माना जा रहा है कि अगले कुछ महीने कठिन होंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक एक बड़ा खतरा यह है कि वायरस वैक्सीन को लेकर प्रतिरक्षण क्षमता विकसित कर लेगा। यानी उस पर वैक्सीन का असर खत्म हो जाएगा। अब जानकारों का कहना है कि बीते सवा सौ साल में इन्फ्लूएंजा का जो अनुभव रहा, उससे सबक लिया जाना चाहिए। उससे कोविड-19 से निपटने की राह निकल सकती है।