शार्दुल ठाकुर का मौजूदा फॉर्म शानदार है और वो टीम इंडिया (Team India) के लिए एक तगड़े ऑलराउंडर बनते जा रहे हैं. सेलेक्शन कमिटी ने टीम मैनजमेंट से चर्चा करने के बाद शार्दुल ठाकुर को ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह दी है. ऑलराउंडर अक्षर पटेल जो 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, वह अब स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने टीम मैनजमेंट से चर्चा करने के बाद शार्दुल ठाकुर को ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह दी है. ऑलराउंडर अक्षर पटेल जो 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, वह अब स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में हैं. असल में शार्दुल ठाकुर को लाने का असली मकसद हार्दिक पांड्या की भरपाई करना था, जिनका टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करना मुश्किल है. शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन करने में माहिर हैं.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस देखी जाए तो टी20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने पर लगातार सस्पेंस पैदा होता जा रहा है. शार्दुल ठाकुर भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं.
पांड्या से बेहतर ये खिलाड़ी
शार्दुल ठाकुर के कारण अब हार्दिक पांड्या की जगह मुश्किल में है और उनका टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है. शार्दुल का कमाल देखकर खुद कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए. मौजूदा समय में भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर एक खिलाड़ी हैं, जो टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. वैसे तो शार्दुल ठाकुर टीम में बतौर तेज गेंदबाज खेलते हैं, लेकिन अगर उनकी बल्लेबाजी शैली को देखा जाए तो वह खुद को कई बार टीम इंडिया के मैचों में और आईपीएल के मैचों में साबित कर चुके हैं. शार्दुल ठाकुर ने अब तक 22 T20 इंटरनेशनल मैचों में 34.50 की औसत के साथ 69 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 197 का रहा है, जो कि टी20 में काफी बेहतरीन माना जाता है.
टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर पैदा हो रहा सस्पेंस
शार्दुल ठाकुर का मौजूदा फॉर्म शानदार
शार्दुल ठाकुर का मौजूदा फॉर्म शानदार है और वो टीम इंडिया (Team India) के लिए एक तगड़े ऑलराउंडर बनते जा रहे हैं. हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका मिलना तय है. शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 में से 2 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 3 पारियों में उन्होंने 39.00 की बैटिंग एवरेज और 102.63 स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस सीरीज में शार्दुल के रनों की संख्या अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से भी ज्यादा है, रहाणे ने 109 रन बनाए थे. गेंदबाजी की बात करें तो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की 4 पारियों में 22.00 की औसत से 7 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 2/22 रहा. शार्दुल के विकेटो की संख्या रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से भी ज्यादा रही. जडेजा ने इस सीरीज में कुल 6 विकेट हासिल किये थे.
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.