अभी का दौर

अभी का दौर   |   March 1, 2022

में यूक्रेन की तबाही का मंजर:अब तक 16 बच्चों समेत 352 की मौत; बेसमेंट में सांस ले रहे नवजात, स्कूलों पर भी हमले

यूक्रेन के खिलाफ रूस का हमला छठे दिन भी जारी है। यूक्रेन के डिप्लोमैट ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बताया कि अब तक रूसी हमले में 16 बच्चों सहित 352 यूक्रेनी लोगों की मौत हो चुकी है। गोलाबारी अभी भी जारी है, इस वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

वहीं, सैटेलाइट तस्वीरों में यह खुलासा हुआ है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर में 64 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला तैनात है। ये काफिला कीव की ओर बढ़ रहा है। काफिले में सैकड़ों टैंक और तोप शामिल हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कि बीते पांच दिनों में रूस ने यूक्रेन पर 56 रॉकेट और 113 क्रूज मिसाइलें दागी हैं। रूस की हिंसक कार्रवाई के बीच दोनों देश तनाव कम करने के लिए डिप्लोमैटिक कोशिशें भी कर रहे हैं। बीती रात दोनों देशों ने बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर पर 6 घंटे बातचीत की, लेकिन यह बेनतीजा रही।